- आईजीयू मीरपुर में शनिवार देर रात किया गया राम गुरुकुल गमन का मंचन
- एडीजीपी ओपी सिंह की परिकल्पना व अनिल कौशिक के निर्देशन ने नाट्य प्रस्तुति की बढ़ाई लोकप्रियता
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। एडीजीपी ओपी सिंह की परिकल्पना एवं अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित नशे के विरुद्ध लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन का मंचन शनिवार देर रात आईजीयू मीरपुर रेवाड़ी में किया गया। हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग एवं आईजीयू मीरपुर की एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में देश के अनेक राज्यों से आए लगभग 500 युवाओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति जय प्रकाश यादव, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सुशांत यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बिल्कुल फिल्मी तर्ज पर प्रस्तुत नाटक राम गुरुकुल गमन के समाप्त होते ही युवाओं ने करतल ध्वनि के साथ कलाकारों का अभिवादन किया। इस अवसर पर याहां के निर्देशक अनिल कौशिक व नारकोटिक डिपार्टमेंट के एसीपी गजेंद्र भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अनिल कौशिक के निर्देशन में प्रस्तुत इस अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल गमन को प्रदेश ही नहीं देश भर के युवाओं द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की परिकल्पना पर आधारित था। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य के नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के एसपी पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में रेवाड़ी जिले की पुलिस की टीम उपस्थित रही।
नशे व साइबर के विरुद्ध युवाओं को संदेश दिया गया
नशे के विरुद्ध प्रस्तुत नाटक के माध्यम से भारत की प्राचीन संस्कृति से राम द्वारा ऋषि मुनियों के तप को सुरक्षित करने और आधुनिक भारत में नशे व साइबर के विरुद्ध युवाओं को संदेश दिया गया। राम गुरुकुल गमन के निर्देशक अनिल कौशिक द्वारा प्रस्तुत हरियाणा पुलिस के इस बेहद अनोखे ढंग से नए भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम त्रेता युग में भगवान राम के चरित्र को लाइट एंड साउंड सिस्टम से जोड़कर आज के परिवेश में नशे के विरुद्ध एवं साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित संदेश दिया गया। हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की परिकल्पना राम गुरुकुल गमन का मंचन राष्ट्र स्तर पर भी किया जा चुका हैं।
इस मौके पर आईजीयू मीरपुर प्रबंध समिति द्वारा अनिल कौशिक, एसीपी गजेंद्र भारद्वाज व नाटक के संरक्षक घीसा राम सैनी को विश्विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग की अदभुत प्रस्तुति का मंचन दिसंबर माह में कुरुक्षेत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष होने के साथ-साथ 14 जनवरी 2024 को नाशिक में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में हजारों युवाओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके साथ-साथ हरियाणा प्रदेश के 6 अलग-अलग विश्विद्यालयों में नशे के विरुद्ध लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन का अत्यधिक सफल मंचन किया जा चुका है।
मीरपुर विश्वविद्यालय रेवाड़ी में देश के विभिन्न 20 राज्यों से आए सैकड़ों युवाओं को नशे के विरुद्ध खड़ा होने की लिए जागरूक किया गया। याहां के निर्देशक अनिल कौशिक व एसीपी गजेंद्र भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति को आगे बढ़कर नशे के विरुद्ध जागरूक होकर खड़ा होना पड़ेगा।
नशा मुक्ति अभियान को बल मिलेगा
नारकोटिक डिपार्टमेंट के एसीपी गजेंद्र भारद्वाज व याहां के निर्देशक अनिल कौशिक ने कहा कि इस प्रयास से नशा मुक्ति अभियान को बल मिलेगा। अक्सर हम देखते है कि बड़े-बड़े अपराधों के पीछे कही ना कही नशे की भूमिका होती है। यदि युवा नशे को छोड़ दे तो इससे उत्पन्न होने वाले अपराधों पर भी लगाम लगेगी। इस नाटक के मंचन में बैंक अधिकारी गिरीश कानोड़िया, रमेश सपरा, अशोक जांगड़ा, सोहन टैनी व विकास तिवाड़ी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ललित, डॉ. रीना हुड्डा, डॉ. अनीता, डॉ. अदिति, डा. ईश्वर शर्मा व जगराम सैनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुधीर यादव ने किया। नाटक राम गुरुकुल गमन में बहुचर्चित कलाकार प्रमोद तिवाड़ी, संगीता यादव, चंद्रमोहन, अतुल लामडीवाल, नैतिक तनेजा, पुनीत भारद्वाज, लक्की, साहिल, प्रथम भारद्वाज, जतिन अग्रवाल, जितेंद्र प्रजापत, बिट्टू सैनी, सुनील भोप्पा, श्रेया गुप्ता, नीरू, निक्की, आयशना जोशी, भावना, रिषिका परतापुरीया ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि में लॉ फेस्ट 2024 का हुआ आयोजन