(Mahendragarh News) नारनौल।विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा और आने वाले समय में प्रदेश में जरूर बदलाव देखने को मिलेगा। हमने अब तक 36 विधानसभाओं को कवर कर लिया है और आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। यह विचार जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने नांगल चौधरी विधानसभा के गांवों में ग्रामीण जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने गांव बनिहाड़ी, बूढ़वाल, कालबा, नांगल चौधरी, मोहनपुर, सिरोही, अकबरपुर व तोताहेड़ी में ग्रामीण जनसंपर्क अभियान चलाया।
डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी रोजाना नॉन स्टॉफ हरियाणा की बात कर रहे हैं, लेकिन वह जनता को झूठा लॉलीपॉप दे रहे हैं और जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा ने गठबंधन की बात को साफ नकारते हुए कहा कि जनता जानती है कि बुनियादी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हुई पराजय पर कहा कि वह चुनाव नेशनल इश्यूज पर लड़ा गया था, जिस कारण हमारी पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में मोदी हराओ और मोदी हटाओ के नाम पर लोगों ने वोट डाले थे। तब देश एवं प्रदेश के किसान उस राज की किसान विरोधी नीतियों से दुखी एवं परेशान थे तथा आरक्षण एवं संविधान खत्म करने के नाम पर एससी और मान्योरिटी ने बिना मांगें कांग्रेस को वोट दे दिए और इसका खामियाजा हमें भी भुगतना पड़ा।
इससे निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल जनता जनार्दन के बीच गांव-गांव की चौपाल में बैठकर ग्रामीणों से बात करते थे और वहां उपजी विचारधारा को वह कानून बनवा देते थे। उन्होंने कहा कि काम के बदले अनाज जैसी योजना उन्हीं की देन थी। किसानों के ट्रैक्टर एवं आम आदमी के रेडियो पर से टैक्स उन्हीं ने खत्म करवाया था। 100 रुपये से बुढ़ापा पेंशन उन्होंने ही शुरू करवाई थी। सहकारी बैंक के किसानों के कर्ज माफ किए थे। ओलावृष्टि में किसानों को मुआवजा दिलाया था। उसी तर्ज पर जब जननायक जनता पार्टी साढ़े चार साल सरकार में रही, तब दुष्यंत चौटाला ने भी अनेक जनकल्याणकारी कार्य करवाए। प्राइवेट सेक्टर में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिलाया।
पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया। बीसी को आठ प्रतिशत आरक्षण दिलाया। राशन डिपुओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिलवाया। किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीद करवाई। गांव-गांव में मंडी में खुलवाकर किसानों का उनके घर-द्वार के नजदीक ही जींसों की खरीद करवाई और हाथोंहाथ किसानों के खातों में रकम भेजकर उनको लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अब भी अनेक बातें हमारे जहन में हैं और छत्तीस का पूरा सहयोग एवं समर्थन मिलने पर इनको लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण दौरे में उनको भरपूर जनसमर्थन एवं सहयोग मिला है और जगह-जगह पगड़ियों एवं फूलमाओं से गर्मजोशी से जो स्वागत एवं मान-सम्मान किया है, उसको वह कभी नहीं भुलेंगे और इस इलाके की सरदारी के सदैव ऋणी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने चौधरी देवीलाल की राह पर चलते हुए रूठे हुए लोगों को भी मनाया और उनके बीच बैठकर उनके गिले-शिकवे दूर किए। इस पर लोगों ने आने वाले चुनाव में उनका साथ देने का वादा किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता जजपा जिलाध्यक्ष ने की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।