नीरज कौशिक, Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन विभाग में अध्ययनरत सात विद्यार्थियों को देश की प्रतिष्ठित अपशिष्ट प्रबंधन कंपनी हाइटेक एनवायरो इंजीनियर्स एण्ड कंसलटेन्स प्रा. लि. में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण अपशिष्ट प्रबंधन एक चुनौती बनता जा रहा है तथा चुनौतियां ही हमारे लिए नए अवसरों सृजन करती हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के मुख्यमंत्री कभी किसानों को आतंकवादी बताते हैं तो कभी पाकिस्तान से जुड़े हुए 

शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की

कुलपति ने अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के संयोजक प्रो.पवन कुमार मौर्य व विभाग के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। विभाग के संयोजक प्रो. पवन कुमार मौर्य ने बताया कि बी.वॉक. औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के अभिनंदन कुमार, भूपेन्द्र सिंह नागर, अरशद, कुशल कुमार, नवीन देवागंन, अमित झा, उज्जवल की प्लेसमेंट डिग्री पूर्ण होने के बाद निश्चित हुई है। उन्होंने विभाग के शिक्षकों डॉ. सुषमा यादव, सुनील कुमार, शालू सेठी, पिंकी कांटीवाल, नसीब फोगाट के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि औद्योगिक अशिष्ट प्रबंधन विभाग व्यवासयिक अध्ययन के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सभी पहलुओ को सार्थक कर रहा है।

ये भी पढ़ें : डॉ. संगीता तेतरवाल ने ली ग्रामीण विकास विषय पर समीक्षा बैठक अधिकारियों को कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश

ये भी पढ़ें : सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा संगठन : पूर्व विधायक डा. पवन सैनी

ये भी पढ़ें :  बेटे व पुत्रवधू ने की बाप की हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook