Mahendragarh News : एनसीसी शिविर में हकेवि के विद्यार्थियों ने की प्रतिभागिता

0
132
Hakevi students participated in NCC camp
प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागिता करने वाले हकेवि के विद्यार्थी व एनसीसी के प्रशिक्षक।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की एनसीसी इकाई के माध्यम से विद्यार्थियों ने भिवानी में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागिता की। भिवानी के आदर्श अंतरराष्ट्रीय विद्यालय में आयोजित इस शिविर में हकेवि के प्रतिभागियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्राक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और डीएसटी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस तरह कैडेट प्रतीक कुमार ने आरक्षण विषय पर केंद्रित वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, कैडेट सिया ने डीएसटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और कैडेट ऋद्धि सिंह ने नृत्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय में एनसीसीस के अधिकारी लेफ्टिनेंट रमेश कुमार, प्रो. पायल चंदेल और श्री नरेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में इस शिविर में प्रतिभागिता करने गए सभी विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में हकेवि के प्रतिभागियों सहित 390 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। आयोजन में शामिल विद्यार्थियों में प्राक्रम (द्रास), सुमित कुमार (कोहिमा), अमन (नौशेरा), निश्चल कुमार (मैक्तिला), सिया (मैक्तिला) और रीना (द्रास) को कंपनी सीनियर्स के रूप में उनके योगदान के लिए प्रशंसा पदक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, सुमित कुमार, अमन, और निश्चल कुमार ने गार्ड ऑफ ऑनर में प्रतिनिधित्व किया।

कोहिमा कंपनी, कंपनी सीनियर सुमित कुमार के नेतृत्व में, इंटर-कंपनी चौंपियनशिप ट्रॉफी जीतने में सफल रही, जबकि नौशेरा कंपनी ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें पंकज खैरवाल, अमन बोरा और टिंकू मुख्य सदस्य रहे। सीपीएल रीना ने एंकरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया। इस कैम्प ने कैडेट्स को समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, टीमवर्क, और नेतृत्व कौशल जैसे महत्वपूर्ण गुण सिखाए।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : बच्चों से बहुत प्रेम करते थे चाचा नेहरू : मुकेश देवी