(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ अपने विद्यार्थियों को अब प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इंडस्ट्री का व्यावहारिक प्रशिक्षण विशेषज्ञों के सहयोग से प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में प्रतिष्ठित कनेक्टिंग ड्रीम्स नामक संस्थान के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के अंतर्गत उन्नत लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर आधारित प्रचलित उद्योग केंद्रित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके माध्यम से विद्यार्थियों को मौजूदा समय में इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के तैयार करने का मार्ग प्रशस्त होगा। समझौता पत्र पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार व कनेक्टिंग ड्रीम्स की ओर से मंयक जोशी हस्ताक्षर किए। समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार भी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि इस सहयोग के साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास और मौजूदा जॉब मार्केट की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें तैयार करने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस साझेदारी से शैक्षणिक शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच का अंतर पाटने की उम्मीद है, जिससे छात्रों को तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और विशेषज्ञता प्राप्त हो सकेगी।

विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण निदेशक प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम वोडाफोन आइडिया द्वारा उनके कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत प्रायोजित हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, लिनक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, पावर बीआई, ब्लॉकचेन और फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट जैसे अत्यधिक मांग वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा।

प्रो. फूल सिंह, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन ने बताया कि इन कार्यक्रमों के तीन स्तर बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड निर्धारित किए गए हैं। जिससे विभिन्न शैक्षणिक व पेशेवर स्तर पर विद्यार्थी लाभांवित होंगे। इस प्रयास के अंतर्गत प्रतिभागियों को ऑनलाइन लर्निंग, इंटर्नशिप और हैंड ऑन ट्रेनिंग के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर कनेक्टिंग ड्रीम्स की ओर से आशीष अरोड़ा भी उपस्थित रहे।