Mahendragarh News :हकेवि कुलपति ने किया अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की विवरणिका का विमोचन

0
182
HK University Vice Chancellor released the brochure of the international workshop
अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की विवरणिका का विमोचन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आगामी 09 से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय शोध लेखन एवं प्रकाशन कार्यशाला की विवरणिका का सोमवार को विमोचन किया। प्रायोगिक अनुसंधान विषय पर केंद्रित इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यशाला के माध्यम से शोधार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित जर्नल्स के प्रमुख संपादकों से रुबरु होने का अवसर प्राप्त होगा। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि अवश्य ही यह आयोजन प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से शोध लेखन व प्रकाशन की बारीकियों को जानने-समझने का अवसर प्रदान करेगा। कार्यशाला के निदेशक प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा वर्ष 2022 में की गई थी। इसी कड़ी में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 09 से 13 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कार्यशाला में 05 देशों के 113 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कार्यशाला के संयोजक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि कार्यशाला में प्रो. अमिताव चट्टोपाध्याय, एसोसिएट एडिटर, जर्नल ऑफ मार्केटिंग व आईएनएसईएडी, फ्रांस; प्रो. दीपायन बिस्वास, एडिटर इन चीफ, जर्नल ऑफ बिजनेस रिचर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, यूएसए; प्रो. जैकब गोल्डनबर्ग, सह-संपादक (इन-कमिंग), जर्नल ऑफ कंज्यूमर रिसर्च और एरिसन स्कूल ऑफ बिजनेस, इज़राइल; प्रो. कपिल आर तुली, सह-संपादक, जर्नल ऑफ मार्केटिंग रिसर्च और सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, सिंगापुर; प्रो. राजेश बागची, सह-संपादक, जर्नल ऑफ कंज्यूमर साइकोलॉजी और पैम्प्लिन कॉलेज ऑफ बिजनेस, वर्जीनिया टेक., यूएसए; प्रो. सारा किम, एसोसिएट एडिटर, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च इन मार्केटिंग और यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग; प्रो. टोनी कोंग, एसोसिएट एडिटर, जर्नल ऑफ मैनेजमेंट और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर, यूएसए; प्रो. जैचरी एस्टेस, एसोसिएट एडिटर, जर्नल ऑफ कंज्यूमर साइकोलॉजी विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। विवरणिका विमोचन के अवसर पर कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. भूषण एवं श्री विकास भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : आरपीएस के 325 से अधिक खिलाड़ी  राज्य स्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व