Mahendragarh News : हकेवि के विद्यार्थियों को मिला राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र में प्रशिक्षण

0
88
हकेवि के विद्यार्थियों को मिला राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र में प्रशिक्षण
हकेवि के विद्यार्थियों को मिला राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र में प्रशिक्षण

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र (एनसीसीई) के द्वारा सहकारी समितियों के गठन विषय पर केंद्रित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सहयोग कौशल और सामुदायिक सेवा का भाव जागृत करना था। विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यार्थियों के लिए इस आयोजन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अवश्य ही प्रतिभागी इससे लाभांवित हुए होंगे।

सहकारी समितियों के गठन की बारीकियों को समझा

विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता तंवर ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान और कौशल न केवल विद्यार्थियों को सशक्त बनाएंगा बल्कि उन्हें सहकारी उपक्रमों के माध्यम से समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। 6 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इसमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के आकाश सिंह, तरुणा शर्मा, मोनिका सेवाल, शौर्य सिंह, गौरव, और नेत्राशा सिंह ने प्रतिभागिता की। प्रो. तंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम में सहकारी शासन, वित्तीय प्रबंधन, उद्यमशील रणनीतियों और सतत विकास प्रथाओं जैसे विषयों को शामिल किया गया। प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों और उद्योग के विशेषज्ञों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को सहकारी सिद्धांतों के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम ने टीम वर्क, नैतिक नेतृत्व और समावेशी विकास के महत्व पर जोर दिया, जो ‘आत्मनिर्भर भारत‘ की दृष्टि के अनुरूप है।

व्यावहारिक प्रशिक्षण केंद्रित इस आयोजन में इंटरएक्टिव लेक्चर्स, समूह चर्चाएं, केस स्टडीज, और नेफेड का शैक्षणिक भ्रमण सम्मिलित है। कार्यक्रम का समापन सत्र में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शौर्य सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण उनके लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव रहा। इसी क्रम में मोनिका सेवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन लाने में सहकारी समितियों के योगदान के बारे में जाना-समझा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स