(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की विद्यार्थी शिवानी कुमारी का चयन प्रतिष्ठित आरपीआईआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, करनाल में सहायक प्रोफेसर के पद पर हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन के लिए शिवानी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके परिणामस्वरूप हमें विद्यार्थियों की ऐसी सफलताएं लगातार देखने को मिल रही हैं।

विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की छात्रा शिवानी कुमारी का चयन प्रतिष्ठित संस्थान आरपीआईआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, करनाल, हरियाणा में हुआ है। विभाग के शिक्षकों डॉ. सुमित कुमार, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. अशोक जांगड़ा, डॉ. मनीषा पांडे ने चयनित छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि शिवानी कुमारी की यह सफलता निश्चित रूप से विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली समग्र शिक्षा एवं व्यावहारिक कौशल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :हकेवि में प्रारंभिक हस्तक्षेप का महत्व पर चर्चा का हुआ आयोजन