• 20वें आल इंडिया वीसी कप-2024 के लीग मैच में हकेवि ने किया शानदार प्रदर्शन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की स्टाफ क्रिकेट टीम ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की टीम को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने पंजाब विश्वविद्यालय व हरियाणा कृषि विश्वविद्याय में आयोजित 20वें आल इंडिया वीसी कप-2024 में विश्वविद्यालय की स्टाफ क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी। विश्वविद्यालय स्टाफ क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 20 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हकेवि की टीम ने चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। मैच में हकेवि के संजीव कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। संजीव कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 04 ओवर में 15 रन देकर 05 विकेट लिए। डॉ. सुमित सैनी ने 37 रनों की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आरक्षण में वर्गीकरण से डीएससी समाज के सामाजिक व शैक्षिक स्थिति में होगा सुधार : महेंद्र ओड