नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहर नगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
आज ही हुआ था गुरु वेदव्यास का अवतरण
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी और चेयरपर्सन निशा सैनी ने पूरे स्टाफ को साथ लेकर गुरु वेदव्यास की पूजा की। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से बनाई गुरु वेदव्यास और गुरुमाता की झांकी तो बहुत ही आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन ही गुरु वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इसलिए उन्हीं की जयंती के उपलक्ष्य में आज गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है। आज के दिन गुरु पूजा करके दान दक्षिणा देने का बहुत ही महत्व है।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, सुरेश यादव उर्फ सुक्खा एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और नन्हें-मुन्ने बच्चे भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत