- गुरु नानक देव जी सिर्फ सिख धर्म के गुरु न होकर सम्पूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं- विजय यादव टूमना
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । गांव बलाना स्थित विजय इंटरनेशनल स्कूल में गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। इस आयोजन की शुरुआत संस्था के संरक्षक श्री महेंद्र सिंह जी तथा चेयरमैन विजय यादव (टूमना) ने मां सरस्वती व गुरु नानक देव जी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जलवित करके की । बच्चों ने इस अवसर पर लघु वाटिका के माध्यम से गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला और हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-भाई की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के चेयरमैन विजय यादव ने सबको गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी सिर्फ सिख धर्म के गुरु न होकर सम्पूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने गुरु नानक देव जी 555वीं जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य नत्थू सिंह, अध्यापक मनोज शर्मा, शिवराज, राजेन्द्र सिंह, राकेश, मंजू लाता सहित समस्त अध्यापकगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार