Mahendragarh News : जिला मुख्यालय की मांग को लेकर टीम ने किया सतनाली क्षेत्र में जनसंपर्क, लोगों ने दिया समर्थन

0
223
The team did public relations in Satnali area regarding the demand of district headquarters, people gave support
सतनाली के गांवों में जनसंपर्क करते।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने को लेकर चल रहें जनसपर्क अभियान में वीरवार को सतनाली क्षेत्र में किया गया। टीम ने वीरवार को सतनाली क्षेत्र के गांव पथरवा, जवाहर नगर, नंगला, ढाणी कुम्हारन, श्यामपुरा, ढाणी जड़वा, सतनाली, सतनाली बांस व ढाणा में ग्रामीणों को जागरूक किया तथा 10 अगस्त को होने वाले बड़े आंदोलन में भाग लेने की अपील की गई।

जनसपर्क अभियान के दौरान मंच संचालन समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी सरकार से महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने की मांग की हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने टीम का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत कर आंदोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया हैं। ग्रामीणों ने टीम को आश्वासन दिया कि उनकी यह मांग जायज हैं। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों की कमी के कारण महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित नहीं हो पा रहा हैं। सभी ग्रामीण एकत्रित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंदोलन में पहुंचेगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, डॉ. धर्मबीर पायगा, हवलदार राकेश बेरी, जगदेव फौजी, प्रमोद फौजी बलायचा, सतबीर फौजी पायगा, दीपक फौजी सुरजनवास, जयप्रकाश धोली, राहुल यादव धोली, इंजिनियर संदीप शास्त्री, संदीप झूक, सत्यवान सरपंच, राजकुमार, आयुष राव सहित टीम के अनेक सदस्य मौजूद रहे।