(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। साथ ही यात्रियों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए। इस दौरान सभी को नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया।
तकनीकी युग में हर व्यक्ति मोबाइल व कंप्यूटर से जुड़ा
जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रम श्योराण ने यात्रियों को बताया कि तकनीकी युग में हर व्यक्ति मोबाइल व कंप्यूटर से जुड़ा है। नौकरी व पढ़ाई भी मोबाइल व कंप्यूटर जैसे संसाधनों से जुड़ गए हैं। इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
साइबर अपराधी मेल या मोबाइल पर मैसेज भेजकर लोगों से लिंक को ओपन करने का आग्रह करते हैं। बाद में उन्हें झांसे में लेकर लिंक के माध्यम से मोबाइल को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।
मोबाइल पर आने वाला कोई भी ओटीपी किसी के साथ सांझा न करें। किसी अनजान फोन कॉल को न उठाएं, अंजान लिंक पर क्लिक ना करें, अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें। अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड भी किसी को नहीं बताना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : युवाओं में नया जोश भर रहा है राष्ट्रीय सेवा योजना : डॉ. अशोक गिरि