(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के कोर्ट चुनाव में राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के इतिहास विभाग से प्रोफेसर शमशेर सिंह ने भारी मतों से विजय प्राप्त की। शुक्रवार को महाविद्यालय में प्रो. शमशेर सिंह के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक कंवर सिंह यादव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय यादव, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायण एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने प्रो. शमशेर सिंह का फूल मालाओं एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रो. शमशेर सिंह ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय कोर्ट चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की
विधायक कंवर सिंह यादव ने प्रो. शमशेर सिंह की जीत को महाविद्यालय के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि यह जीत महाविद्यालय के समर्पित शिक्षकों के योगदान का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रो. शमशेर सिंह विश्वविद्यालय के मंच पर सभी महाविद्यालयों व विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाएंगे।
प्रो. शमशेर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह महाविद्यालयों, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि महाविद्यालयों की सभी समस्याओं को विश्वविद्यालय के पटल पर रखकर उनके समाधान हेतु निरंतर प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास