(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़़। राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संविधान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जो दर्शकों को संविधान के महत्व और इसके प्रावधानों की जानकारी देने में सफल रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में संविधान के प्रति सम्मान और समझ विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल संविधान के महत्व और हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की जा रही है। प्राचार्य ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
यह कार्यक्रम राजनीतिक विज्ञान विभाग और लोक प्रशासन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रविंद्र, डॉ. बसंत कुमार, डॉ. पवनवीर, शुभ राम, ज्योति, विजेंद्र कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम ने छात्राओं में संविधान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ उनके भीतर अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जागृत किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद देते हुए ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स