(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली अनाजमंडी में आज से बाजरे की सरकारी खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा। जारी निर्देशानुसार के अनुसार सतनाली क्षेत्र के किसानों की बाजरे की फसल खरीद कार्य सतनाली अनाजमंडी में इस बार वेयर हाऊस विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
सतनाली अनाजमंडी में 1 अक्तुबर से बाजरे की सरकारी खरीद का कार्य शुरू किया जाएगा
वहीं दूसरी ओर खरीद प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मार्केट कमेटी द्वारा भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाई जा रही है। मार्केट कमेटी सचिव नुकुल यादव के अनुसार सरकार के निर्देशानुसार सतनाली अनाजमंडी में 1 अक्तुबर से बाजरे की सरकारी खरीद का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सतनाली अनाजमंडी में अनाज की खरीद को लेकर विभाग द्वारा तैयारी पूरी है। एक ओर जहां बाजरे की सरकारी खरीद का कार्य आज से शुरू किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा भी अनाजमंडी में अभी भी लगा हुआ है। मार्केट कमेटी से मनीष भारद्वाज ने बताया कि सतनाली अनाजंमडी में फसल बिक्री करने के लिए किसान अपने साथ आधार कार्ड व बैंक खाता पास बुक की प्रति साथ लेकर आए ताकि खरीद की आगामी प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस दौरान उन्होंने मापदंड के अनुसार फसल लेकर पहुंचने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें : Jind News : निपुण मिशन के तहत डीपीआईयू बैठक का हुआ आयोजन