Mahendragarh News : चिकित्सा व शिक्षा पर सरकार का नहीं है ध्यान: राकेश यादव

0
170
Government is not paying attention to medical and education: Rakesh Yadav
सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश एवं कांग्रेसी नेता राकेश यादव।

(Mahendragarh News) नारनौल । सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश एवं कांग्रेसी नेता राकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का मेडिकल शिक्षा की ओर कोई ध्यान ही नहीं है, इसलिए प्रदेश के 04 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रबंधन से जुड़े बड़े पदों के साथ ही अन्य स्टाफ की कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वायदे के मुताबिक अभी तक हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना तो दूर, निर्माण कार्य भी शुरू नहीं करवा पाई है। ऐसे में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा हवा-हवाई ही साबित हो रहा है। सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में फेल हो रही है।

मीडिया को जारी बयान में विधानसभा नारनौल से टिकट के दावेदार कांग्रेसी नेता राकेश यादव ने कहा कि 2014 में सत्ता हासिल करने वाली भाजपा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में 10 साल बाद भी खाली हाथ ही है। रोहतक स्थित मेडिकल कॉलेज के अलावा एक भी मेडिकल कॉलेज ऐसा नहीं है, जहां संस्थान प्रबंधन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पदों पर स्थाई तैनाती की गई हो।

पूर्व सत्र न्यायाधीश ने कहा साढ़े 5 साल से अधिक समय से अधिकतर पद खाली पड़े हैं या फिर अस्थाई चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 50 प्रतिशत तक स्टाफ कम बताया जा रहा है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

उन्होंने ने कहा कि करनाल में बनाई जा रही मेडिकल यूनिवर्सिटी में अभी तक वीसी की नियुक्ति न होना सरकार की गंभीरता को दिखाता है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाई के लिए जरूरी संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे। उनकी प्रैक्टिस और प्रेक्टिकल की ओर भी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वायदे के अनुसार आज तक न तो सरकारी मेडिकल कॉलेज ही खुल पाए हैं, न ही करनाल में खोली जाने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी का भवन अभी तक तैयार हुआ है।

भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था फेल

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी व्यापारियों पर अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है तो कहीं बीजेपी के ही कार्यकर्ता के घर पर भी फायरिंग की गई। कांग्रेसी नेता ने कहा प्रदेश के करीब सात जिलों में फिरौती गैंग सक्रिय है। लेकिन, प्रदेश की सरकार इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है।

श्री यादव ने आगे कहा कि या तो बीजेपी के नेताओं की सरपरस्ती में इस तरह के गैंग सक्रिय हो रहे हैं या फिर पुलिस के बड़े अधिकारियों की शह पर इस तरह के गैंग चल रहे हैं। प्रदेश में कहीं न कहीं अंडरवर्ल्ड जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नायब सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह अपनी सरकार को नहीं संभाल पा रहे, न ही प्रदेश में कोई गृह मंत्री है और न ही मुख्यमंत्री प्रदेश को संभाल पा रहे हैं।