(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा की लड़कियों ने हरियाणा स्कूल फेडरेशन की ओर से आयोजित खंड स्तरीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया । अंडर-19 में निशा पुत्री अनिल कुमार बलायचा ने 200 मीटर द्वितीय, अंडर 14 में अंशिका पुत्री महेश कुमार ढाढ़ोत ने 100 मीटर में प्रथम व मोनिका पुत्री श्री राजेश कुमार बलाना ने अंदर 17 में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव ने बताया कि यदि बच्चा मन से कोई काम करे तो उनको सफलता मिलती है। अब लड़कियां भी किसी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं ।
आपने देखा होगा कि पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत को मेडल दिलाने वाली लड़की ही है । उन्हीं से प्रेरणा लेकर खेलों के क्षेत्र में यदि आगे बढ़े तो समय के साथ वे भी देश में मेडलों की झड़ी लगा सकते हैं। यह तभी संभव होगा जब अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और अभी से तैयारी में लग जाए तो संभव हो सकता है संस्था प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने लड़कियों को बधाई देकर उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्राचार्य रामकुमार, कर्णसिंह निम्बल, वासुदेव, संजय पीटीआई, कपिल कोच, धनशिराम निम्बल, दिनेश, बेनीप्रसाद, बीरेंद्र , पुरूषोतम, मोनिका, नीलम, ज्योति, संतोष, मधु सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…