Election Commission, (आज समाज),नारनौल : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए निर्देश अनुसार मतदान केंद्रों पर कितनी सुविधाएं मौजूद हैं, इस बात की तस्दीक करने के लिए आज चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज (आईएएस) ने नारनौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
श्रीमती जार्ज विधानसभा नारनौल-70 तथा नांगल चौधरी-71 की सामान्य पर्यवेक्षक हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष-2013 बैच की आईएएस मदन शीबा जार्ज इन दोनों विधासभा क्षेत्रों के चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। कोई भी नागरिक उनके मोबाइल नंबर 9350578705 पर संपर्क कर सकते हैं।
सामान्य पर्यवेक्षक ने आज मतदान केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर कुछ मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर उचित साफ सफाई होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय आदि का प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए रैंप का निर्माण होना भी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार 94 लोकेशन पर 155 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें 68 मतदान केंद्र शहर के तथा 87 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: धनबल और बाहुबल किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा : पुलिस आब्जर्वर
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…