Mahendragarh News: सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

0
12
मतदान केंद्रों का निरीक्षण करती सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण करती सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज।

Election Commission, (आज समाज),नारनौल : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए निर्देश अनुसार मतदान केंद्रों पर कितनी सुविधाएं मौजूद हैं, इस बात की तस्दीक करने के लिए आज चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज (आईएएस) ने नारनौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

श्रीमती जार्ज विधानसभा नारनौल-70 तथा नांगल चौधरी-71 की सामान्य पर्यवेक्षक हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष-2013 बैच की आईएएस मदन शीबा जार्ज इन दोनों विधासभा क्षेत्रों के चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। कोई भी नागरिक उनके मोबाइल नंबर 9350578705 पर संपर्क कर सकते हैं।

मतदान केंद्रों पर उचित साफ-सफाई के दिए निर्देश

सामान्य पर्यवेक्षक ने आज मतदान केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर कुछ मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर उचित साफ सफाई होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय आदि का प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए रैंप का निर्माण होना भी आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार 94 लोकेशन पर 155 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें 68 मतदान केंद्र शहर के तथा 87 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है।

ये भी पढ़ें : Karnal News: छात्राओं को महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराधों एवं उनके हितो की रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में दी जानकारी

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: धनबल और बाहुबल किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा : पुलिस आब्जर्वर