(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपमंडल स्तर पर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस समारोह में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा वे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगें।आज फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर 11 स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद एसडीएम संजीव कुमार ने सभी टीम प्रभारियों को एक निश्चित समय में प्रस्तुति देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह ने किया।
इस मौके पर अधिक्षक सुदेश पुनिया, बादल पीटीआई, राजेश झाड़ली, सुरेश लांबा, सुरेश रोहिल्ला, होशियार सिंह रावत, राकेश कुमार, आशुलिपिक ब्रम्हानंद के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।