(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। भारत विकास परिषद शाखा महेंद्रगढ़ में इंडस जयपुर हॉस्पिटल के सहयोग से आज “निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर” का आयोजन भारत विकास परिषद के कार्यालय सेठ ताराचंद औषधालय, रामलीला परिषद के पास आयोजित किया गया।

170 लोगों ने जांच करवाकर चिकित्सकों से लिया परामर्श

इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ एवं जनरल सर्जरी विशेषज्ञ ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 170 लोगों ने जांच करवाई। निशुल्क जांच में ब्लड प्रेशर, ब्लड सूगर रेंडम, ई सी.जी आदि की निशुल्क जांच की गई। सभी मरीजों को उचित परामर्श देकर दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गई।

शिविर के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर भूप सिंह यादव रहे। मुख्य अतिथि ने भारत विकास परिषद की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद समय-समय पर सेवा कार्य करती रहती है। उन्होंने कहा कि मैं भारत विकास परिषद के कार्यों से बड़ा उत्साहित रहता हूं। भारत विकास परिषद महेंद्रगढ़ शाखा द्वारा समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविरों, रक्तदान शिविरों व अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है।

इस जांच शिविर में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश सैनी, सचिव नीरज मित्तल, कोषाध्यक्ष संजय माधोगढ़िया, प्रांतीय उपाध्यक्ष भरत खुराना, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ मिश्रा, रतनलाल माधोगढ़िया, हरि सिंह यादव, हरिराम खन्ना, पवन भारद्वाज, रामगोपाल मित्तल, प्रवीण दीवान, इंद्रलाल शर्मा, प्रदीप मेहता, प्रवीण जोशी, सुरेश अरोड़ा, रमेश सैनी, रीना गर्ग, महेश गुप्ता, सुनील यादव, सुरेंद्र बंटी, अमरसिंह सोनी आदि सदस्य उपस्थित थे।