• कैंप में 335 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

(Mahendragarh News) नारनौल। धनवंतरी दिवस के अवसर पर आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया। इस मौके पर अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयर पर्सन कमलेश सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी रघुवीर सैनी व भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रधान चौधरी धर्मपाल मौजूद थे।

इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने शिविर में लगे योगा, मर्म चिकित्सा, फार्मेसी, लैब इत्यादी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने औषधिय पौधों की प्रदर्शनी को काफी सराहा व सभी विशिष्ट जनों ने अपने स्वास्थ्य का चैक अप यहां के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करवाया। उन्होंने शिविर में आए रोगियों से बातचीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मैडल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रीनिवास गुज्जरवार ने बताया कि भारत सरकार ने आयुर्वेद दिवस महोत्सव को पूरे सप्ताह मनाने का निर्णय किया था। इसके अनुरूप आयुष विभाग हरियाणा सरकार के द्वारा धनतेरस वाले दिन 9 वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सभी 22 जिलों में तथा बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा नारनौल में आयोजन हुआ है। शिक्षण संस्थानों में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति आयोग के निर्देशानुसार छात्रों के लिए आयुर्वेद के ज्ञाताओं के व्याख्यान, आमजन प्रकृति परिक्षण, आयुर्वेद के लिए दौड़, सल्फी विद आयुर्वेदा जैसे स्वास्थय शिविर व धन्वंतरी पूजन जैसे आयोजन इस पूरे सप्ताह संस्थान में किए गए।

उप चिकित्सा अधीक्षक डा. पंकज कौशिक ने बताया कि भगवान धन्वंतरि की जयंती कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी धन्वंतरि जयंती अथवा धनतेरस के दिन मनाई जाती है। भगवान धनवंतरी ने आयुर्वेद की सुश्रुत संहिता का उपदेश दिया। इसीलिए पूरे भारतवर्ष में आज आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज के शिविर में 335 रोगियों ने प्रसुति एवं स्त्री रोग, बाल रोग व वृद्ध जनों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत यादव, डा. संजय यादव, डा. जितेन्द्र, डा. अनिल, डा. कुमार आनन्द, डा. गंगा विष्णु, डा. शिवजी, डा. गौरव, डा. संदीप, डा. हेमंत, डा. अशोक, डा. महेश, डा. रितेश, डा. ऋतु, डा. मुनेश, डा. डिंपल, डा. रूचि, डा. शशीबाला, डा. पंकज, डा. पूजा व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत