Mahendragarh News : माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
121
Free health check-up camp organized at Mata Bhura Bhavani Temple, Sisoth
चिकित्सक व उनकी टीम को सम्मानित करते मंदिर की महंत शक्ति नाथ महाराज।
  • 55 मरीजों की जांच कर दी निःशुल्क दवाइयां

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव सिसोठ के माता भूरा भवानी मंदिर में इसाफ समाल फाईनेंस बैंक महेंद्रगढ़ के सौजन्य से माता भूरा भवानी ट्रस्ट के सहयोग से दिनांक 21 अक्टूबर सोमवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया ।

इस निःशुल्क जांच कैंप में संतरा डॉक्टर हॉस्पिटल रिवासा के विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेश यादव, डॉ. ज्योति स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम ने 55 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी।

माता भूरा भवानी मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाए देने पहुंचे डॉक्टर लोकेश यादव, डॉक्टर ज्योति यादव व उनकी पूरी टीम को मंदिर की महंत शक्ति नाथ महाराज, सरपंच वीरेन्द्र कुमार और मंदिर कमेटी सदस्य सुनील कुमार ने फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मंदिर की महंत शक्ति नाथ महाराज, सरपंच वीरेन्द्र कुमार विक्की, मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया, सचिव सुनील कुमार एवं मंदिर कमेटी के सदस्य और गांव के अन्य समाजसेवी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें एवं अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक