Mahendragarh News : आयुष विभाग की ओर से बिहाली में निशुल्क जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित

0
94
Free district level health camp organized by Ayush department in Bihali
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत सिंह।

(Mahendragarh News) नारनौल। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आयुष विभाग हरियाणा की ओर से मनाए जा रहे 9वें “राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस” के उपलक्ष में आज नव दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में धन्वंतरि जयंती के दिन भगवान श्री धन्वंतरि जी का पूजन पूर्ण श्रद्धा, उत्साह व उल्लास के साथ संपन्न करते हुए बिहाली (अटेली मंडी) गांव की हरिजन चौपाल में एक जिला स्तरीय निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि केंद्र एवं हरियाणा सरकार आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है।

सन् 2016 से धनवन्तरि जयंती (धनतेरस) को प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस” के रूप में भव्य स्तर पर मनाए जाने का निर्णय सरकार ने लिया था और तब से पिछले 8 वर्षों से आयुष विभाग, हरियाणा गांव-गांव और आम जनता तक आयुर्वेद अस्पताल, सामान्य अस्पतालों में आयुष विंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थित आयुष संस्थाओं, आयुर्वेदिक औषधालयों, आयुष आरोग्य मंदिरों एवं गांवों में प्रतिमाह लगाए जा रहे निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविरों के माध्यम से आयुर्वेद एवं योग से आमजन को लाभान्वित करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसमें आयुष आरोग्य मंदिरों में आमजन को शुगर एवं रक्त जांच आदि की सुविधा के साथ-साथ निशुल्क आयुष औषधियां भी सुलभ हो रही है।

आयुष्मान कार्ड का लाभ एवं आयुर्वेद की औषधियों के पुनर्भरण प्रतिपूर्ति किए जाने की प्रक्रिया पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोग एवं सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी आयुष पद्धतियों का लाभ लेते हुए अपनी औषधियों पर हुए खर्च का पुनर्भरण करा सकें।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद न केवल चिकित्सा विज्ञान है अपितु लंबी आयु प्राप्त करते हुए सुखमय जीवन जीने का आधार है। आयुर्वेद के सूत्र सार्वभौमिक एवं सर्वकालिक सत्य है जो समय के अनुरूप बदलते नहीं है। आयुर्वेद में आज से 5000 वर्ष पूर्व कही हुई बात आज भी वैसी की वैसी ही है और आयुर्वेद में वर्णित औषधि एवं सूत्र अपरिवर्तित रहते हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. ललित मोहन जोशी ने किया

शिविर में जोड़ों में दर्द, गठिया, श्वासरोग, खांसी, मधुमेह, महिलाओं के श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, नाक की एलर्जी, चर्म विकार एवं रक्ताल्पता आदि रोगों की जांचकर 220 रोगियों को निशुल्क औषधियां वितरित की गई।

 

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार, वर्तमान सरपंच बिहाली सीताराम, नोडल अधिकारी डा. सतीश कुमार, डा. अनिल यादव, शिविर संयोजक डा. विकास यादव, डा. तनुज शर्मा, डा. सहदेव, डा. सोनिया चौधरी, डा. अंकित, डा. कनिका, डा. रवीना, फार्मासिस्ट होशियार सिंह, मनोज कुमार, भूपेन्द्र, राकेश कुमार, विशाल, राजकुमार, आजाद सिंह, ललित कुमार, आयुष योग सहायक पवन कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार, कैलाश चंद, अनिल कुमार, योग प्रशिक्षक सुनीता देवी, सुषमा देवी आदि अनेक आयुष विभाग के कर्मचारी तथा ग्रामीण एवं गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत