- अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दी जाएगी निःशुल्क कोचिंग
नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डेस) के अंतर्गत अनुसूचित जाति के चयनित 100 युवाओं को यूपीएससी प्रिलिम्स और मुख्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। उन्होंने इस केंद्र को प्रशासनिक सेवा के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान देने के इच्छुक अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण बताया।
विभिन्न राज्यों से 190 अभ्यर्थी उपस्थित हुए
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक प्रो. राजीव कौशिक तथा डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के समन्यवक डॉ. अंतरेश कुमार के बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों से 190 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। डॉ. अंतरेश कुमार ने बताया कि यह केंद्र सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत होने दाखिलों में 33 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी है और जल्द ही कोचिंग के लिए कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत