आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला के मुख्य सभागार में यादव सभा के प्रधान डॉक्टर प्रेम राज यादव की अध्यक्षता में 28 जुलाई गुरुवार को यदुवंशी अस्पताल रेवाड़ी एवं यादव सभा महेंद्रगढ़ के सौजन्य से निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया कि यदुवंशी अस्पताल रेवाड़ी के हृदय रोग विशेषज्ञ (गोल्ड मेडलिस्ट) डॉक्टर सुप्रतिक्ष यादव ने आज रोगियों की हृदय जांच की।
रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया
उनके सहयोगी मनदीप यादव ने जांच से पहले रोगियों का बीपी, शुगर, ईसीजी, वजन इत्यादि की जांच की इसके पश्चात डॉक्टर सुप्रतिक्ष यादव ने आज 21 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। हृदय रोग जांच शिविर सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को सायं 4 बजे से लगाया जा रहा है। आज के शिविर में रिटायर्ड प्रोफेसर बस्तीराम खैरवाल, यादव सभा के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद डीपीई, कोषाध्यक्ष बाबू जगदीश प्रसाद, बलवंत बोहरा, मास्टर लक्ष्मीनारायण बालरोडिया का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत