(Mahendragarh News) नांगल चौधरी। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अजीत सिंह के मार्गदर्शन में गांव मुसनौता के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 80 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई । डॉक्टर अंकीत शर्मा व डॉक्टर योगेश शर्मा ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया।

गॉव मुसनौता के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा व अंकित शर्मा ने बताया की इस शिविर में वृद्ध-जनों के लिए नि:शुल्क शुगर, बी.पी व खून की जांच की गई तथा जरुरतमंद लोगों को दवा भी निशुल्क दी गई । उन्होंने ने बताया की बारिश का मौसम होने के कारण हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। बीमार व्यक्ति को पानी उबाल कर ठंडा होने पर पीना चाहिए । उन्होंने बताया की हल्का तथा सुपाच्य भोजन करना चाहिए ।

बिमार व्यक्ति को बाजार से बने पकवान व मिठाइयों से दूर रहना चाहिऐ । बिमार व्यक्ति को आसानी से पच सके वही भोजन करना चाहिए। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस मौसम में कुलर का पानी हर हफ्ते बदलना तथा एक जगह पानी को इकट्ठा नहीं रहने देना चाहिए। रात को बाहर सोने का परहेज करना चाहिए अगर बाहर सोना ही है तो मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए।

इस अवसर पर आयुष योग सहायक सुरेन्द्र कुमार ने शिविर मे आऐ बुजुर्गों को विभिन्न योग आसन प्राणायाम की मुद्राओं के बारे मे बताया व दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील भी की।इस शिविर में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अमित कुमार,सरपंच कृष्ण कुमार, योग सहायक सुरेन्द्र कुमार, सुनीता, दीपक, संतरा, सुनील सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।