बैंक का फर्जी नो ड्यूज तैयार कर धोखाधड़ी में एक और गिरफ्तार

0
332
Fraud by Preparing Fake Dues of Bank
Fraud by Preparing Fake Dues of Bank

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने बैंक का फर्जी नो ड्यूज तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिनेश वासी सुरेहती जाखल सतनाली के रूप में हुई है।

अलग-अलग बैंकों की 7 मोहरें बरामद

पुलिस ने पूछताछ में आरोपित से अलग-अलग बैंकों की 7 मोहरें बरामद की हैं। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों महावीर, सुनील और हुकम को पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएआरडीबी महेंद्रगढ़ के प्रबंधक दर्शन कुमार ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि महावीर और सुनील ने पीएआरडीबी से लोन लिया हुआ था, जो कि बकाया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने जमाबंदी से लोन हटाने के लिए फर्जी नो ड्यूज बाहर से तैयार कराया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

अदालत से मिला पुलिस रिमांड

मामले में कार्रवाई करते हुए जिले की आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में एक ओर आरोपित को कल गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस ने बैंक की 7 मोहरें बरामद की हैं। पुलिस द्वारा आरोपित दिनेश को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आरोपित से पूछताछ की जा रही है।