Mahendragarh News : नागरिकता की बुनियाद

0
104
foundation of citizenship
सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना व अन्य।

(Mahendragarh News) कनीन। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आज रामकृष्ण मिशन के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “नागरिकता की बुनियाद” का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना व  प्रशिक्षक धर्मेंद्र पांडे, सोनू यादव, नितिन राजपूत तथा विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशिष्ट प्रशिक्षकों द्वारा यह संदेश पहुंचाया गया कि “सकारात्मक सोच” और “वसुधैव “कुटुम्बकम” की भावना के साथ किस प्रकार एक व्यक्ति जिम्मेदार नागरिक बन सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। संगीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पौधारोपण करते प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना व अन्य।

शिक्षा शपथ सप्ताह के तहत “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब प्रभारी सरला यादव द्वारा किया गया। प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में “एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों” और “ वृक्षों का मानव जीवन में महत्व” पर प्रकाश डाला। विद्यालय में दोनों गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया।