पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने आवास जयराम सदन में निर्जला एकादशी पर लगाई मीठी छबील

0
300
Former minister Rambilas Sharma
Former minister Rambilas Sharma

नीरज कौशिक, Mahendragarh News: गर्मी के मौसम में राहगीरों को पानी पिलाने की परंपरा काफी पुरानी है। हम तो बस उनका अनुसरण मात्र कर रहे हैं। पुराने समय में जगह-जगह लोग प्याऊ लगाकर पुण्य का कार्य करते थे, अब लोग गर्मी के मौसम में छबिल लगाकर लोगों को शीतल व मीठा पानी पिलाने का काम कर रहे हैं जो सराहनीय है। उक्त बातें हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को अपने आवास जयराम सदन में मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को स्वयं अपने हाथों से पानी पिलाते हुए कही।

ये भी पढ़ें: मधुबन नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

मनुष्य अपने पद से नहीं अपने कर्म से बड़ा बनता है : प्रो. रामबिलास शर्मा

पूर्व मंत्री ने कहा कि मनुष्य अपने पद से नहीं अपने कर्म से बड़ा होता है हमारे हिंदू शास्त्रों के अनुसार हर कर्म का फल निर्धारित है हम अच्छा कर्म करेंगे उसका फल भी भगवान हमें देगा और बुरा कर्म करेंगे उसका फल भी हमें भगवान देगा। मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मनुष्य को अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ पैसा धर्म के कार्यों में अवश्य लगाना चाहिए। पूर्व मंत्री को राहगीरों ने स्वयं अपने हाथों से पानी पिलाते देख उनके साधारण तौर तरीके की काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गर्मी के मौसम के चलते हुए भीषण गर्मी पड़ रही है इसलिए हम सबको मिलकर मानव के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों व अन्य वर्गो से आह्वान किया कि वे प्रदेश में चारे की कमी के चलते गोशालाओं में आ रहे चारा के संकट को देखते हुए अधिक से अधिक मात्रा में गोसेवा के लिए दान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गोशालाओं में चारे के संकट को देखते हुए अपनी तरफ से हर संभव सहायता व सहयोग कर रही है।

ये भी पढ़ें : डरोलीकलां फुटबाल टीम को अनुशासन भंग करने के लिए लाइफटाइम टूर्नामेंट से किया निष्कासित: टूर्नामेंट कमेटी

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण