नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रविवार को नवनिर्वाचित देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वह उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ से दिल्ली में मुलाकात कर उपराष्ट्रपति चुने जाने पर गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचित होने पर महेंद्रगढ़ का पूरा इलाका अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है।
अपनी पुरानी पारिवारिक यादें ताजा की
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपनी पुरानी पारिवारिक यादें ताजा की। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुसर डॉ. सुदेश धनखड़ के पिता स्व. चौधरी होशियार सिंह उनके माधोगढ़ स्कूल में गुरु थे। बाल्यकाल से ही उनका गुरु होशियार सिंह के घर आना-जाना रहा। वे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की शादी में भी शामिल हुए थे। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को महेंद्रगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया।
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना