Mahendragarh News : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के पूर्व जिला सचिव ऋषि राज यादव को मातृ शोक

0
135
Former District Secretary Rishi Raj Yadav mourns the death of his mother
  • हमें जीते जी धर्म के रास्ते पर चलते हुए सद्कर्म करने चाहिए- मुकेश चौहान

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़। जन्म और मृत्यु ईश्वर के अधीन, सांसरिक चोला छोड़ने के बाद मनुष्य की अच्छाई और बुराई ही पीछे रह जाती है। इसलिए हमें जीते जी धर्म के रास्ते पर चलते हुए सद्कर्म करने चाहिए। उपरोक्त विचार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बहु उदेश्य स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन महेंद्रगढ के जिला सचिव खेड़ा निवासी ऋषि राज आर्य की माता जी रेशमी देवी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा में परिजनों को ढांढस बंधाते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि 83 वर्षीय रेशमी देवी पत्नी सेवानिवृत हेड मास्टर कर्मबीर यादव का 12 नवंबर बुधवार की रात्री में आकस्मिक निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 13 नवंबर को गांव खेड़ा में किया गया । वे धार्मिक विचारों की महिला थी वो हमेशा गरीबों की मदद करती थी और सदा पुण्य कार्य करती थी। उसने अपने जीवन मे किसी से भी मनमुटाव नहीं किया, वो अपने पीछे अपने पति सहित 3 पुत्र, 2 पुत्री, 4 पौत्र, 2 पड़पोते सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर प्रभु चरणों में लीन गई । शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अशोक देवनगर, सतीश खैरवाल, बिजेंद्र यादव, मनोज देवास, सुरेश टी कैंटीन वाले सहित सैकड़ों की संख्या मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं रिश्तेदारों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी