Mahendragarh News : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज अटेली विधानसभा में

0
103
Former Deputy Chief Minister Dushyant Chautala in Ateli Assembly today
दुष्यंत चौटाला।

(Mahendragarh News) नारनौल। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 21 अगस्त को अटेली विधानसभा का दौरा करेंगे। यह जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री चौटाला 21 अगस्त को प्रात: 10 अटेली गांव से ग्रामीण जनसभाओं की शुरूआत करेंगे। फिर 11 बजे अटेली शहर में जलपान करेंगे। इसके बाद वह गांव मिर्जापुर बाछौद में 11:30 बजे जनसभा करेंगे।

सागरपुर में 12:30 बजे चाय होगी। दुलोठ जाट में एक बजे चाय होगी। वह अटाली की ढाणी में दोपहर 1:30 बजे लंच करेंगे। उन्होंने बताया कि दौंगडा अहीर में 2:30 बजे व इसराना में 3:30 बजे जनसभा करेंगे। गांव चेलावास में 4:30 बजे चाय होगी। तत्पश्चात वह गांव खरखड़ा बास में 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इन ग्रामीण जनसभाओं की अध्यक्षता जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह दौरा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर किया जा रहा है। इस दौरे में वह न केवल कार्यकर्ताओं से रुबरू होंगे, जबकि ग्रामीणों के बीच जाकर उनका हालचाल जानेंगे।