Mahendragarh News : आयुर्वेद दिवस सप्ताह के तहत आहार निर्माण प्रतियोगिता आयोजित

0
8
Food preparation competition organized under Ayurveda Day week

(Mahendragarh News) नारनौल। बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा में चल रहे 9 वें आयुर्वेद दिवस सप्ताह के तहत आज कॉलेज के छात्रों द्वारा निबंध लेखन, आयुर्वेदिक पोस्टर एवं स्लोगन व ऋतु अनुसार आयुर्वेदिक ग्रंथों में बताए गए आहार निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। भगवान धन्वंतरी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

> प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीनिवास गुज्जरवार ने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा सरकार के द्वारा धनतेरस वाले दिन 9 वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सभी जिलों में 9वें आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां पर छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति आयोग के निर्देशानुसार छात्रों के लिए आयुर्वेद के ज्ञाताओं के व्याख्यान, आमजन प्रकृति परिक्षण, आयुर्वेद के लिए दौड़, सल्फी विद आयुर्वेदा जैसे स्वास्थय शिविर व धन्वंतरी पूजन जैसे आयोजन इस पूरे सप्ताह संस्थान में किया जाएगा।

उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज कौशिक ने कहा कि आयुर्वेद दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में चिकित्सा के सबसे प्राचीन और समग्र तरीकों में से एक आयुर्वेद के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का मुख्य लक्ष्य व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना एवं रोगी हो जाने पर उसके विकार का प्रशमन करना है।

इस अवसर पर डॉ. संजय, डॉ. संदीप, डॉ. अनिल यादव, डॉ. शिवजी, डॉ. रितेश, डॉ. मुनेश, डॉ. रचना डॉ. ऋतु, डॉ. डिम्पल के साथ अन्य टीचिंग स्टॉफ मौजुद था।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद