(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव डुलाना में स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत के सहयोग से दिनांक 29 सितंबर शनिवार को गांव में फॉगिंग करवाई गई।फॉगिंग कार्य की शुरुवात उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, समाजसेवी डॉ. धर्मेन्द्र यादव, पंच राजेश कुमार ने सफाई कर्मचारी महेंद्र सिंह के साथ गांव की सभी गलियों व फिरनियों में फॉगिंग करके की है ।

फॉगिंग करवाने के लिए डीजल और पेट्रोल ग्राम पंचायत डुलाना की सरपंच मुकेश देवी ने उपलब्ध करवाया और फॉगिंग की दवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल सिरोही स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल यादव ने उपलब्ध करवाई । ममाज टीम सदस्य स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि वर्षा होने के बाद से मच्छर बहुत अधिक हो रहे हैं जिसकी वजह से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी होने का भय बना हुआ है।

अपने घरों के आस-पास पानी न खड़ा रहने दे

इसलिए समय रहते मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए गांव डुलाना की सभी फिरनियों व गलियों में फॉगिंग करवाई गई है इसके साथ-साथ ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करते हुए स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि अपने घरों के आस-पास पानी न खड़ा रहने दे।

पानी के होद कंटेनर, ड्राम आदि को समय-समय पर साफ करते रहे और उनको अच्छे से सुखाकर ही दुबारा भरें, अपने कूलर और फ्रीज की वेस्टेज पानी की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें ताकि उनमें मच्छर न पनप पाए। इसके साथ-साथ फॉगिंग करते समय उपस्थित ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए पैंपलेट भी वितरित किए गए । फॉगिंग कार्य में ग्राम पंचायत डुलाना के सभी सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग दिया।

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : डॉ . राजेश शर्मा बने नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष