Mahendragarh News : विधानसभा चुनाव को लेकर कनीना शहर व ग्रामीण क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

0
139
कनीना शहर व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस और सीएपीएफ के जवान।
कनीना शहर व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस और सीएपीएफ के जवान।

Flag March, (आज समाज),कनीना:विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस और सीएपीएफ के जवानों ने कल शाम कनीना शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी ने बताया कि फ्लैग मार्च समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास का एक हिस्सा है। चुनाव पूर्ण रूप से शान्तिपूर्वक संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।

फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से भयमुक्त मतदान करने की अपील की

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से भयमुक्त मतदान करने की अपील की जा रही है और साथ ही नाकाबंदी कर वाहनों, संदिग्धों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। कल शुक्रवार शाम को महेंद्रगढ़ पुलिस ने सीएपीएफ के जवानों के साथ कनीना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का मकसद मतदाताओं में विश्वास जगाना और उन्हें भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

ये भी पढ़ें :  Mahendragarh News: सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: धनबल और बाहुबल किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा : पुलिस आब्जर्वर