Mahendragarh News : पांच दिवसीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
81
पांच दिवसीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर का समापन
पांच दिवसीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर का समापन

(Mahendragarh News)  नारनौल। जिला रेड क्रॉस समिति की तरफ से युदवंशी डिग्री कॉलेज, पटीकरा (नरनौल) में जिला स्तरीय पांच दिवसीय यूथ रैड क्रास ट्रेनिंग शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : अमित शर्मा

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा शक्ति को समाज सेवा के कार्यों के साथ जोड़ा जाए। यहां पर युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है जो जीवन भर काम आएगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीआईओ प्रशांत कुमार व जिला युवा अधिकारी नित्यानन्द यादव मौजूद थे। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एंव उनकी हौसला अफजाई की गई।

श्री टेकचंद यादव, फर्स्ट एड प्रवक्ता द्वारा मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया गया एंव कैम्प की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पवित्रा यादव, फर्स्ट एड प्रवक्ता द्वारा मंच संचालन किया गया। अन्त में डॉ. एस.पी. सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथिगणों तथा प्रतिभागियों का इस कैम्प में पधारने पर धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर सुभाष गुप्ता, सहायक, ओमप्रकाश, लेखा लिपिक, घनश्याम, लिपिक, सुनिल कुमार सेवादार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त