(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा शोध लेखन और प्रकाशन पर केंद्रित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति ने इस तरह के आयोजनों को शोध के स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार बताया। उन्होंने स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अवश्य ही यह कार्यशाला प्रतिभागियों के प्रायोगिक शोध के क्षेत्र के लिए उपयोगी साबित होगी।
विश्वभर के नौ देशों से प्रतिभागी कर रहे हैं भागीदारी
विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन एवं कार्यशाला के निदेशक प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि यह इस कार्यशाला का यह तीसरा संस्करण है। इसके दो संस्करण वर्ष 2022 और 2023 में आयोजित किए गए थे। उन्होंने बताया किया कि इस आयोजन में प्रतिभागिता हेतु नौ देशों से प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है। प्रो. रंजन अनेजा ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शोध की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और अकादमिक प्रकाशन कौशल को विकसित करना है।
कार्यशाला के संयोजक डॉ. अजय कुमार ने विशेषज्ञ वक्ताओं का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यशाला की शुरुआत लिवरपूल जॉन मूर यूनिवर्सिटी, यूके के प्रो. वीटो टेसियेलो के साथ हुई। कार्यशाला में जर्नल ऑफ मार्केटिंग, इंसियाड, फ्रांस के एसोसिएट एडिटर, प्रो. अमितावा चट्टोपाध्याय; जर्नल ऑफ बिजनेस रिसर्च, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, यूएसए के एडिटर-इन-चीफ प्रो. दिपायन बिस्वास; जर्नल ऑफ कंज्यूमर रिसर्च, एरिसन स्कूल ऑफ बिजनेस, इज़राइल के को-एडिटर प्रो. जैकब गोल्डेनबर्ग; जर्नल ऑफ मार्केटिंग रिसर्च, सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, सिंगापुर के को-एडिटर प्रो. कपिल तुली; जर्नल ऑफ कंज्यूमर साइकोलॉजी, पैमप्लिन कॉलेज ऑफ बिजनेस, वर्जीनिया टेक, यूएसए के को-एडिटर, प्रो. राजेश बागची; इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च इन मार्केटिंग, एचकेयू बिजनेस स्कूल, हांगकांग यूनिवर्सिटी के एसोसिएट एडिटर, प्रो. सारा किम; जर्नल ऑफ मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, बोल्डर, यूएसए के एसोसिएट एडिटर, प्रो. टोनी कॉन्ग तथा जर्नल ऑफ कंज्यूमर साइकोलॉजी, बेयस बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के एसोसिएट एडिटर, प्रो. जचरी एस्टेस ने भी प्रायोगिक शोध के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। आयोजन में कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. भूषण और श्री विकास भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone