हकेवि में पहली राष्ट्रीय युवा संसद का हुआ आयोजन

0
409
First National Youth Parliament organized
First National Youth Parliament organized

नीरज कौशिक, Mahendtragarh News: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मंगलवार को पहली राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में निर्णायक मंडल के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. सुधा यादव, संसदीय कार्य मंत्रालय में एनवाईपी कॉर्डिनेटर डॉ. शालिनी शर्मा व राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल की प्राचार्या डॉ. पूर्ण प्रभा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आरंभ में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। यकीनन इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को संसदीय कार्यप्रणाली को नजदीक से जानने समझने को अवसर मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था में युवाओं की भूमिका और उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि विद्यार्थी देश के विकास में सक्रिय योगदान दें।

ये भी पढ़ें : आमजन का समय पर काम करें अधिकारी : डा. जेके आभीर

First National Youth Parliament organized
First National Youth Parliament organized

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

कुलपति ने इस अवसर पर संसदीय व्यवस्था में समस्याओं के समाधन, नई योजनाओं के क्रियान्वयन और विभिन्न विषयों पर पैदा होने वाले विरोधाभासों के निदान हेतु किए जाने वाले प्रयासों का भी उल्लेख किया। इस मौके पर डॉ. सुधा यादव ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा चलाई गई युवा संसद का मूल्यांकन करने के बाद कहा कि विद्यार्थियों ने बेहद गंभीरता के साथ संसदीय व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विद्यार्थियों ने संसदीय व्यवस्था में संवाद की परम्परा का परिचय इस आयोजन में दिया है वह यकीनन शुभ संकेत है और युवा पीढ़ी की सक्रियता व गंभीरता लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए उपयोगी साबित होगी। इसी क्रम में निर्णायक मंडल में सम्मिलित शालिनी व डॉ. पूर्ण प्रभा ने भी युवा संसद में प्रश्न काल व राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थी विषयों को बेहद गंभीरता के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि संसदीय व्यवस्था में उनकी रूचि के परिचायक है।

विश्वविद्यालय में पहली बार यह आयोजन किया गया

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय युवा संसद के संबंध में शिक्षा पीठ के सहआचार्य डॉ. दिनेश चहल ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार यह आयोजन किया गया है और जिस तरह से विद्यार्थियों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की है। यकीनन यह आयोजन आने वाले समय में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में निर्णायक मंडल द्वारा अगस्तमुनि मिश्रा को प्रधानमंत्री की भूमिका, उत्कर्ष शर्मा को नेता प्रतिपक्ष, आयशा आमना अली को वित्त मंत्री, नारायण चौधरी को कृषि मंत्री, सिमरन चौहान को अध्यक्ष तथा पी.साईं गणेश को प्रतिपक्ष सांसद की भूमिका का निर्वहन करने के लिए क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवा व छठा स्थान दिया गया।

इस आयोजन में ये सभी उपस्थित

इस आयोजन के छात्र संयोजक शिवम कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो. सारिका शर्मा सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय पत्रकारिता ने दिया विशेष योगदान