(Mahendragarh News) नारनौल।  हरियाणा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सलाहकार डा. उषा गुप्ता की अध्यक्षता में आज “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल को कामयाब बनाने व जिले का लिंगानुपात सुधारने बारे एक फील्ड वर्कशाप (समीक्षा बैठक) का आयोजन किया। इस वर्कशाप में सिविल सर्जन, उप सिविल सर्जन (पीएनडीटी), उप सिविल सर्जन जन्म व मृत्यु, जिला न्यायवादी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी व जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारी मौजूद थे।

डा. उषा गुप्ता ने कहा कि बेस्ट विलेज अवार्ड के अन्दर मेधावी बच्चों को भी जागरूकता फैलाने के लिए आगे लेकर आएं। जिले के अन्दर सभी एमटीपी सेन्टर पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की जागरूकता के लिए सभी विभागों को एक टीम के रूप में कार्य करना होगा।

गर्भवती महिलाओं की निगरानी रखना हमारे लिए अति आवश्यक

उन्होंने कहा कि जिले के अन्दर पहले से दो या दो से अधिक लड़कियों वाली गर्भवती महिलाओं की निगरानी रखना हमारे लिए अति आवश्यक है। उन्होंने सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों को आदेश दिए की आप महीने में दो बार उनके अधीन आने वाले आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम व चिकित्सा अधिकारियों के साथ लिंगानुपात बढ़ाने बारे, बैठक लेना सुनिश्चित करें।इस मौके पर जिले के सभी मैटरनिटी अस्पताल के डाटा का भी आंकलन किया और कम लिंगानुपात वाले सेन्टर पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए।

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मुहिम में शामिल कर अभियान को कामयाब करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला राजस्थान राज्य के नजदीक होने के कारण यहां पर भ्रूर्ण लिंग जांच गिरोह सक्रिय होने का अंदेशा है। ऐसे गिरोह को पकड़कर पुलिस के हवाले करने की जरूरत है। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों को सामान्य नागरिकों के साथ तालमेल रखना व जागरूकता फैलाने की जरूरत है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों के साथ महेंद्रगढ़ जिले के कम लिंगानुपात वाले गांवों के बारे में भी विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के लिए पंचायती राज संस्थाओं को भी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मुहिम में शामिल कर अभियान को कामयाब करने की जरूरत है।

जिले के चंडीगढ़ अल्ट्रासाउंड सेंटर व एमटीपी सेन्टर की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास है जैसे ही भविष्य में इनकी संलिपत्ता भूर्ण लिंग जांच में पाई गई तो इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उप सिविल सर्जन (पीएनडीटी) डा. विजय कुमार यादव ने जिले के कम लिंगानुपात वाले गांवों का डाटा प्रदर्शित करते हुए विवरण सहित अवगत करवाया।इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग से कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव व जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने आश्वस्त किया कि वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सदैव तत्पर हैं।

कार्यक्रम अधिकारी ने अपने विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की पहल को कामयाब बनाने बारे चलाए गए अभियान जैसे मैराथन, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, म्हारी लाडो म्हारी शान व लड़की जन्म पर विभाग द्वारा कुआं पूजन करने आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिनका अच्छा परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा।

अंत में सिविल सर्जन ने अध्यक्ष महोदया को आश्वस्त किया कि भविष्य में महेंद्रगढ़ जिले के लिंगानुपात को सुधारने के लिए सभी विभागों को एकजुट करके सबके सहयोग से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान को पूर्णतया सफल करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।