Mahendragarh News : किसानों के बाजरे के दाने दाने की एमएसपी रेट पर होगी खरीद: कंवर सिंह यादव

0
122
Farmers' millet grains will be purchased at MSP rate: Kanwar Singh Yadav
सतनाली अनाज मंडी में निरीक्षण के दौरान किसानों से रूबरू होते विधायक कंवर सिंह यादव।
  • नवनिर्वाचित विधायक ने किया सतनाली अनाज मंडी का निरीक्षण, दिए निर्देश
  • मंडी में आने वाले किसानों को नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी

(Mahendragarh News) सतनाली। नवनिर्वाचित विधायक कंवर सिंह यादव ने सतनाली में बाजरा खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी भी किसान को मंडी में परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा उनके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल के एक-एक दाने की एमएसपी रेट पर खरीद करेगी तथा यदि किसी किसान को मंडी में खरीद प्रक्रिया के दौरान परेशानी होती है तो उन्हें अवगत करवाया जाए। खरीद प्रक्रिया में किसी भी अधिकारी की लापरवाही पर संज्ञान लिया जाएगा।

किसानों की मांगों व समस्याओं के प्रति सरकार गंभीर

विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का किसान खुश है तथा किसानों की मांगों व समस्याओं के प्रति सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गत दिवस उन्हें मंडिय़ों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच के निर्देश दिए है जिस कड़ी में आज सतनाली मंडी का निरीक्षण किया गया है। खरीद अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया है कि सतनाली में शुक्रवार को 5577 क्विंटल बाजरा खरीद की गई है तथा अब तक मंडी में 43984 क्विंटल बाजरा खरीद की जा चुकी है। मंडी से आज 12838 बैग का उठान भी करवाया गया है।

विधायक कंवर सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में साफ सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए तथा खरीदे गए बाजरे का समय पर उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों के हितों के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे तथा सरकार के समक्ष किसानों की मांगों व समस्याओं की पैरवी करेंगे। इस दौरान किसानों व व्यापारियों ने मंडी में टीन शेड का निर्माण कराने की मांग की जिस पर उन्होंने कहा कि वे इसके लिए प्रयास करेंगे तथा इस मांग को पूरा करवाया जाएगा।

इससे पूर्व विधायक कंवर सिंह यादव का सतनाली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें जीत की बधाई दी। कंवर सिंह यादव ने सतनाली क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों का भी दौरा किया तथा चुनाव में समर्थन के लिए आमजन का आभार जताया। इस दौरान एडवोकेट सुंदर गोठवाल, मुन्ना भाई शेखावत, हंसराज श्यामपुरा, दीवान सिंह शेखावत, बीर सिंह शेखावत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नवरात्रि के पावन पर्व दुर्गा अष्टमी पर ठुकराल स्कूल में हुआ गरबा नृत्य का आयोजन