नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ की यादव सभा एवं राहत ग्रुप के तत्वाधान में स्थानीय यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ के प्रांगण में 7 अगस्त रविवार को 144 वें नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया की निःशुल्क नेत्र जांच शिविर यादव सभा एवं राहत ग्रुप के प्रधान डॉक्टर प्रेम राज यादव की अध्यक्षता में लगाया गया। शिविर के दौरान ककराला निवासी राजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती रेवती देवी एवं पिता स्वर्गीय श्री अमीलाल की पुण्य स्मृति में यादव सभा सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण में (111000 ) एक लाख ग्यारह हजार रुपए का योगदान दिया।
सार्वजनिक पुस्तकालय भवन
मुख्य अतिथि का यादव सभा की कार्यकारिणी ने पगड़ी, स्मृति चिन्हं,लोई व फूल मालाओं से स्वागत किया। सभा के प्रधान डॉक्टर प्रेम राज यादव ने समस्त कार्यकारिणी की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की यादव सभा महेंद्रगढ़ जो कार्य कर रही है, वह वास्तव में सराहनीय है। सार्वजनिक पुस्तकालय भवन को देखकर मैं बहुत प्रफुल्लित हूं।
नेत्र जांच शिविर हवन यज्ञ
हमेशा की तरह नेत्र जांच शिविर हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ किया गया, यज्ञ पुरोहित सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य ने हवन संपन्न कराया। तत्पश्चात डॉक्टर जितेंद्र यादव व उनंकी टीम के डॉक्टर आर.पी. गिरि,एवं डॉक्टर रामपाल यादव ने रोगियों की नेत्र जांच की तथा डॉक्टर प्रकाश वीर आर्य ने बी.पी और शुगर चैक किया।
आज के शिविर में उपस्थित
आज के शिविर में 182 रोगियों के नेत्र जांच किए और 35 रोगियों को ऑपरेशन के लिए सरदार सिंह की देखरेख में राजकीय जालान नेत्र चिकित्सालय भिवानी भेजा गया, तथा 14 रोगियों को सुमेर सिंह मेघनवास की देखरेख में राजकीय नागरिक अस्पताल नारनौल भेजा गया।
इस अवसर पर राहत ग्रुप के सचिव कप्तान लालचंद, संरक्षक राधेश्याम शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, कृष्ण कुमार, संजय बवानिया, विजय पाल आर्य सुरजनवास, सुमेर सिंह, यादव सभा से सभा के कानूनी परामर्शदाता वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर यादव, रिटायर्ड प्रोफेसर बस्तीराम खैरवाल, सचिव रोहताश सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, बलवंत बोहरा, मलखान सिंह, प्रवीण कुमार, डॉक्टर सतीश पालडी, लक्ष्मीनारायण बालरोडिया आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना