महेंद्रगढ़ यादव धर्मशाला में नेत्र जांच शिविर लगेगा आज

0
397
Eye checkup Camp in Mahendragarh Yadav Dharamshala Today
Eye checkup Camp in Mahendragarh Yadav Dharamshala Today
नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ के मुख्य सभागार में राहत ग्रूप महेंद्रगढ़ के तत्वावधान 7 अगस्त रविवार को 144 वें निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया की निःशुल्क नेत्र जांच शिविर यादव सभा एवं राहत ग्रुप के प्रधान डॉक्टर प्रेम राज यादव की अध्यक्षता में लगाया जाएगा।

मुख्य सभागार में पंजीकरण

नेत्र रोगी प्रातः 8:00 बजे से अपने आधार कार्ड के साथ तथा कोरोना माहामारी के नियमों का पालन करते हुए यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ के मुख्य सभागार में पंजीकरण हेतु पहुंचे। नेत्र रोगियों की जांच डॉक्टर जितेंद्र यादव, यादव नेत्र चिकित्सालय महावीर चौक नारनौल के चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। ऑपरेशन हेतु एशिया के प्रसिद्ध आई हॉस्पिटल के.एल. जालान राजकीय नेत्र चिकित्सालय भिवानी भेजा जाएगा।

नेत्र ज्योति प्राप्त की

अब तक हजारों रोगियों ने अपने नेत्र ज्योति प्राप्त की है। रात ग्रुप एवं यादव सभा डॉक्टर जितेंद्र यादव, यादव नेत्र चिकित्सालय महावीर चौक नारनौल व उसकी टीम, डॉक्टर एडविन एस. एम. ओ. जालान नेत्र चिकित्सालय भिवानी, एवं डॉक्टर सर्वेश नेत्र चिकित्सक जिला नागरिक अस्पताल नारनौल का हार्दिक आभार व्यक्त करती है।
  • TAGS
  • No tags found for this post.