Mahendragarh News : सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, खंड में 54 बूथो पर होगा 25 पंचायतों का चुनाव

0
95
Extensive security arrangements, 25 panchayat elections will be held at 54 booths in the block
सतनाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमक विद्यालय के पोलिंग बूथ का मुख्य गेट।
  • क्षेत्र के साथ लगती राजस्थान की सीमाएं सील, प्रत्येक वाहन पर रहेगी नजर

(Mahendragarh News) सतनाली। विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान के लिए प्रशासन व आयोग द्वारा सभी प्रबंध पूरे किए जा चुके है। मतदान केंद्रों से लेकर सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों व बूथो की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है। पुलिस द्वारा राजस्थान की सीमा से सटे गांवों, लोहारू व बाढड़ा हल्के के साथ लगती जिलें की सीमाओं पर पुलिस के नाके लगा दिए गए है।

किसी भी अप्रिय वारदात से बचने के लिए पुलिस बारीकी से नजर रख रही है तथा आने वाले वाहनों की चैकिंग के साथ विडियोग्राफी भी की जा रही है। सतनाली खंड में 25 ग्राम पंचायतों का चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए चुनौती भरा कार्य साबित होगा। खंड के अंर्तगत 25 ग्राम पंचायतों के लिए 54 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है तथा चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 54 पोलिंग पार्टिया लगाई गई है तथा करीब एक दर्जन पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

इस दौरान खंड के कुल मतदाता 51208 अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 26865 पुरूष मतदाता व 24343 महिला मतदाता शामिल है। चुनाव आयोग के अधिकृत आंकडों पर गौर किया जाए तो सतनाली खंड में सबसे अधिक मतदाता सतनाली में 7928 है जबकि सबसे कम मतदाता बीर सिंह का बास गांव में 239 मतदाता है। गांव ढ़ाणा व गादड़वास में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता अधिक है। जिन मतदान केंद्रो को संवेदनशील घोषित किया गया है वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। खंड के संवेदनशील गांवों में बारड़ा, डालनवास व सतनाली के तीन बूथ शामिल है।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : बीएड कॉलेज में फ्रैशर पार्टी, नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत