Mahendragarh News : हकेवि में विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन

0
54
हकेवि में विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन
हकेवि में विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग के अंतर्गत संचालित नक्षत्र क्लब और आवृत्ति संघ द्वारा मंगलवार 18 मार्च को संगोष्ठी व विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति के मार्गदर्शन व प्रेरणा से आयोजित इस आयोजन में नेशनल सेंटर फॉर रेडियो ऐस्ट्रोफिजिक्स, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (एनसीआरए-टीआईएफआर) के डॉ. सुनील मलिक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया

विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और विभाग की शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। आयोजन में मुख्य वक्ता डॉ. सुनील मलिक ने मिल्की-वे और बाह्यगैलेक्टिक क्षेत्रों के सुसंगत और अशांत चुंबकीय क्षेत्रों का निदान विषय पर केंद्रित व्याख्यान दिया। डॉ. मलिक ने चुंबकीय क्षेत्रों के निदान के लिए एक नया सांख्यिकीय दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने आकाशगंगा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों के सुसंगत और अशांत चुंबकीय संरचनाओं पर अहम जानकारियों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में प्रो. अंकुश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. रामोवतर, डॉ. मीनू ठाकुर, डॉ. रमनदीप कुमार, डॉ. यशवीर कलकल, डॉ. रजनी बंसल, डॉ. प्रिया रानी, डॉ. गौरव योगेश, डॉ. प्रदीप, डॉ. संगीता, डॉ. सुमन और डॉ. जसवंत ने सक्रिय भागीदारी की। संगोष्ठी का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजन टीम के प्रयासों और विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों की भागीदारी को सराहा गया।

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM