Mahendragarh News : एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

0
104
Ashish Saini took the meeting
अधिकारियों की बैठक लेते एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी।
  •  अगले पांच दिन अहम, जारी रखें कड़ी निगरानी : आशीष सैनी

(Mahendragarh News) नारनौल।  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की मतदान तिथि अब नजदीक है। अगले 5 दिन बहुत ही अहम है। ऐसे में सभी प्रकार की निगरानी से संबंधित नोडल अधिकारी और अधिक सतर्क रहें। हर प्रकार के खर्च पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। ये निर्देश एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी (आईआरएएस) ने आज लघु सचिवालय में सहायक व्यय अधिकारियों के अलावा विभिन्न नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह आईएएस भी मौजूद थीं।

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को लेवल प्लेयिंग फील्ड देने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की है। चुनाव में उम्मीदवारों के सभी प्रकार के खर्चे पर सभी नोडल अधिकारी कड़ी नजर रखें तथा इसकी रिपोर्टिंग निर्धारित समय में दी जाए।

उन्होंने निगरानी से संबंधित सभी एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी, वीएसटी, शिकायत निगरानी कक्ष, कॉल सेंटर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के नोडल अधिकारियों के साथ अब तक हुए काम की समीक्षा की।
श्री सैनी ने कहा कि शराब के ठेकों पर सेल रजिस्टर को लगातार चैक करें। कहीं भी कुछ अप्रत्याशित लगे तो तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि वे खुद भी लगातार फिल्ड में रहेंगे।

जिला में राजनीतिक दलों के काफिला की गाड़ियों पर भी लगातार निगरानी की जाए। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर भी नजर रखें। इस बैठक में डीएमसी महावीर प्रसाद तथा नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ