Mahendragarh News : एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी ने ली अधिकारियों की बैठक

0
203
Expenditure observer Ashish Saini held a meeting of officers
अधिकारियों की बैठक लेते एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी।

(Mahendragarh News) नारनौल।  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए जिला महेंद्रगढ़ के लिए नियुक्त एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी (आईआरएएस) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार सभी प्रकार के चुनाव खर्चे पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए जिला में गठित सभी टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनावी प्रक्रिया को निपटाएं। श्री सैनी आज लघु सचिवालय में चुनाव खर्च निगरानी से संबंधित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। वर्ष 2016 बैच के इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी श्री सैनी ने कहा कि सभी टीमें समन्वय के साथ कार्य करें। सारी रिपोर्टिंग सही समय पर होनी चाहिए इसके लिए वह खुद भी फील्ड में जाकर फीडबैक लेते रहेंगे। चारों विधानसभा की टीमें चुनाव खर्च के कार्य के संबंध में कोई जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर 8307988854 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्वच्छ लोकतंत्र में धन बल का कोई स्थान नहीं है। लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को चुनाव लड़ने का अधिकार है। ऐसे में हमें सभी प्रकार के चुनाव खर्च पर कड़ी नजर रखनी है। चुनाव के दौरान कोई सामान, गिफ्ट या पैसे बांटने की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट करनी है।  श्री सैनी ने एसिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी व अकाउंटिंग टीम को उनकी जिम्मेदारी समझाई।  इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार, नोडल अधिकारी व्यय पर्यवेक्षक एवं डीईटीसी (सेल टैक्स) प्रियंका यादव, ईटीओ विक्रांत यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : कलश यात्रा से हुआ विशाल 51 कुंडीय महायज्ञ का प्रारंभ