Mahendragarh News : सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक मत की अहमियत: अंजलि तंवर

0
100
Anjali Tanwar

(Mahendragarh News) सतनाली। एक छोटी सी पहल ग्रामीण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित किए जा रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को विधानसभा चुनाव में मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें अपने घर के सदस्यों व आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान करवाने के लिए शपथ दिलाई गई।

विद्यार्थियों को किया गया मताधिकार के प्रति जागरूक

इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष नीरज सतनाली ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करने में एक-एक मत की अहमियत है। ऐसे में हर छात्र अपने परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करवाना सुनिश्चित करें ताकि सशक्त लोकतंत्र स्थापित किया जा सके। ट्रस्ट सदस्य अंजलि तंवर ने कहा कि सुनहरे भविष्य के निर्माण में युवा वर्ग की अहम भूमिका रहती है।

ऐसे में हम सब का दायित्व है कि यदि हमारा खुद का मत बना हुआ है तो हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मत के अधिकार का प्रयोग करें साथ ही सभी को मताधिकार के प्रति जागरूक करे। तंवर ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही सशक्त लोकतंत्र होगा। ऐसे में लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने के लिए हमें सभी को प्रेरित करना होगा। इस दौरान विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए शपथ ली।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ