Mahendragarh News : बुजुर्गों के पास हैप्पी कार्ड होने पर भी बस परिचालक सरकार को धनाड्य बनाने या फिर सरकार की साख खराब करने के लिए काट रहे हैं उनका पूरा टिकट

0
300
Even if the elderly have Happy Cards, the bus operators are deducting their entire ticket to enrich the government or spoil the reputation of the government.
बुजुर्ग महिला के पास हैप्पी कार्ड होने के बाद भी परिचालक द्वारा बनाया गया टिकट।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। बुजुर्गों के पास हैप्पी कार्ड होने के बाद भी बस परिचालक सरकार को धनाड्य बनाने या फिर सरकार की साख खराब करने के लिए टिकट काटने के नाम पर सवारियों के सामने उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे कुछ वरिष्ठ नागरिक टिकट लेकर यात्रा कर चुपचाप अपने घरों को चले जाते हैं तथा योजनाओं को खोखला बताते हुए सरकार को ही कोसते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिवस सामने आया। नारनौल से महेंद्रगढ़ आ रही 68 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला बुल्ली देवी के पास हैप्पी कार्ड होने के बाद भी परिचालक ने उसे अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा। महिला ने बताया कि अभी उसके पास ओर कोई दसतावेज नहीं हैं।

बस स्टैंड पर पहुंचकर मंगवाकर दिखा देंगी। इस पर बस परिचालक ने बुजुर्ग महिला का अपमान करते हुए उसे पूरा टिकट लेने के लिए बाध्य किया। इस दौरान बस में बैठी अन्य सवारियों ने भी परिचालक को महिला की उम्र को देखते हुए उसके कार्ड को स्वीकार करने का अनुरोध किया परंतु परिचालक ने इसके विपरीत उस महिला को रास्ते में ही उतारने के लिए बस रूकवा दी। इस पर बुजुर्ग महिला ने सोचा कि वह यहां उतरकर कैसे अपने घर पहुंचेंगी इसे अच्छा उसने परिचालक को टिकट बनाने के लिए रुपए निकालकर दे दिए।

अन्य वरिष्ठ नागरिकों का बसों में अपमान ना हो परिचालक को किया जाए सस्पेंड

बुजुर्ग महिला ने कहा कि भरी बस में सरकार की योजना को पलिता लगाने वाले आरोपित बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया जाए ताकि भविष्य में कोई अन्य चालक इस प्रकार से वरिष्ठ नागरिकों का अपमान करने से पहले कई बार सोचे।पीड़ित बुजुर्ग महिला ने परिचालक की शिकायत रोडवेज जीएम नारनौल सहित परिवहन विभाग, परिवहन मंत्री व सीएम को भी भेजी है।

बुजुर्ग महिला के पास हैप्पी कार्ड होने के बाद भी उसका टिकट बनाने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपित परिचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अनित यादव, महा प्रबंधक हरियाणा रोडवेज नारनौल।